Youngistan

धन, दौलत और कामयाबी का सटीक फॉर्मूला (Success Mantra)

Share This Post

धन, दौलत और कामयाबी का सटीक फॉर्मूला ( Success Mantra)

Posted by Admin | 31 December, 2023

दोस्तो, हर युवा से घरवालों और समाज की एक ही उम्मीद होती है कि वह कामयाब (successful) कब होगा ? हम भी जब बचपन से जवानी तक पढ़ाई करते हैं और उसके पीछे यही सोच होती है कि एक दिन कामयाब होना है। शुरुआती कामयाबी तो यही होती है कि हम किसी तरह लिखना, बोलना सीख जाएं, फिर बोर्ड परीक्षाएं (board exams) अच्छी तरह पास कर लें। असली इम्तहान शुरू होता है जब हम 18 साल की उम्र तक पहुंचते हैं। तब हमें अहसास होने लगता है कि हम क्या करना चाहते हैं ? हमारी शुरुआती शिक्षा, हमारे घर की परिस्थिति, घरवालों का सहयोग और सबसे बढ़कर हमारा जुनून तय करता है कि हम कितने कामयाब हो पाएंगे. https://youngistan.co.in/ आज आपको इसी विषय पर कुछ टिप्स देने की कोशिश करेगा, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी। sucessful in career.

ऑनलाइन मदद : (online tips)
आजकल ऑनलाइन माध्यम से भी बहुत सारी जानकारी (online information ) मिल जाती है और हम उसी आधार पर अपना कैरियर (career) सोचने लगते हैं। अगर आप सोचते हैं कि बचपन में गलतियां हो गईं और समय बर्बाद हो गया, लेकिन अब सही तरीके से अपने कैरियर को प्लान करके अच्छी कमाई कर लें तो तीन बातें ठीक से सोचो।

पहली बात (First tip)

ऐसा कौन सा काम है, जिसको करने में हमको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है यानी जिसे मौका मिलते ही हम करना चाहेंगे। अब यहां ध्यान रखें कि वो काम आपको अच्छा लगने से साथ ही आपको ठीक से आता भी हो। अगर केवल अच्छा तो लगता है, लेकिन आता नहीं है तो फिर पहले आपको उसे सीखना पड़ेगा। मान लीजिए आपको फिल्म स्टार का काम पसंद है, लेकिन इसके लिए आपके पास न कोई ट्रेनिंग है, न कोई कॉन्टेक्ट है और न ही साधन- तो ये काम नहीं करेगा। इसी तरह कुछ युवा क्रिकेटर बनना चाहते हैं, लेकिन अच्छी तरह क्रिकेट खेलना नहीं आता है, तो सोचना बेकार है। अगर वाकई आपने तय कर लिया है कि यही करना है तो फिर उसकी शुरुआत ट्रेनिंग से होगी और उसके लिए घर वालों से समर्थन चाहिए होगा। लेकिन यहां बात हो रही है केवल उन कामों की जो आपकी पहुंच में हैं और थोड़े प्रयास से आप कर सकते हैं- मान लीजिए यू-ट्यूब के लिए वीडियो बनाना।
जब आपने अच्छी तरह सोच समझकर ये तय कर लिया कि आपको वीडियो बनाने का काम बहुत अच्छा लगता है और बिना थके आप ये काम कर सकते हैं, इसमें लगातार नई जानकारियां और स्किल सीखना भी आपको पसंद आ रहा है तो फिर आप सही जा रहे हैं।

दूसरी बात (Second tip)

जब आपने ये तय कर लिया है कि आपको यू-ट्यब सहित सभी सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना यानी कॉन्टेंट क्रिएशन करना है तो फिर आपको इसके लिए ट्रेनिंग चाहिए। ये ट्रेनिंग भी आपको यू-ट्यूब और वेबसाइट पर ही मिल जाएगी। यहां यू-ट्यूबर का काम केवल एक उदाहरण के लिए लिया गया है, इसकी जगह आप ऑनलाइन कोचिंग का, जिम ट्रेनर का जैसे काम भी चुन सकते हैं। अब दूसरी बात आपको सोचना है कि किस विषय पर वीडियो बनाना है, जो मुझे बिल्कुल अच्छी तरह आता है। यानी अगर आप उस विषय के बारे में ज़्यादा अच्छे से नहीं जानते हैं तो फिर पक्का है कि आगे चलकर आपका समय बर्बाद होगा और लोग आपके वीडियो देखेंगे नहीं, समय-मेहनत और पैसा सब बर्बाद जाएगा। इसलिए भले आपको खेती किसानी के बारे में आता हो, उसी के वीडियो बनाइये। उस विषय से संबंधित चीजें आपके आसपास होनी चाहिए- जैसे खेती किसानी के लिए खेत, गांव का माहौल आदि होना ज़रूरी है, तभी आप रोज वीडियो बना पाएंगे।

तीसरी बात (Third tip)

ये बहुत महत्वपूर्ण फॉर्मूला है, नब्बे फीसदी युवा यहां फेल होते हैं। ऐसी कौन सी बात है जिसको जानने के लिए आपसे जुड़ने वाले लोग पैसा या समय खर्च करने को तैयार हो जाएंगे। यू-ट्यूब ( youtube ) के विषय में पैसे की जगह समय को मान लीजिए, क्योंकि वहां वीडियो देखने की कोई फीस नहीं लगती, लेकिन समय तो सबका कीमती होता है। जैसे लोग आमतौर पर पैसा कमाने, नौकरी खोजने, नई टेक्नॉलॉजी जानने, मोबाइल के टिप्स ( mobile tips ) जानने, आसपास के समाचार जानने आदि के लिए समय खर्च करते है तो अगर आपको इनमें से किसी पर रुचि है तो उसी विषय का चुनाव कीजिए।
काम के दौरान धीरे धीरे आपके ज्ञान का विस्तार होता जाएगा और फिर आप भी लोगों को उसी तरह बताते जाएंगे। बताने का तरीका बेहद सरल हो, क्योंकि ऑनलाइन में जानकारी पाने वाले बच्चों से लेकर अति शिक्षित, सभी आते हैं। ये जानकारी आपको ‘यंगिस्तान.को.इन’ वेबसाइट के जरिए दी जा रही है, लेकिन खुद पर परख आपको ही करनी है।
तो कैरियर में कामयाबी के लिए ये तीन बातों का पालन जरूरी है। पहला- जिस काम में हमारी सबसे ज़्यादा रुचि है, वही करना चाहिए, दूसरा- ऐसा कौन सा काम है, जिसमें हम अभी अच्छे हैं या थोड़ी प्रयास से अच्छे बन सकते हैं, तीसरा- ऐसा कौन का विषय या काम है, जिसके लिए लोग पैसे खर्च कर सकते हैं- इन तीन फॉर्मूलों पर काम किया तो कामयाबी पाने से कोई रोक नहीं सकता। इसके साथ ही उस काम की सबसे आधुनिक तकनीक और प्रचार का तरीका उसका भी इस्तेमाल ज़रूरी है। आप चाहे यू-ट्यूबर बनें या आईएएस अधिकारी, कैरियर के सभी मुकाम में यही फॉर्मूला काम करेगा। formula of success

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top