अयोध्या वाली ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ में टिकट कम, लक्जरी ज़्यादा कइसे ?
Posted by Admin | 31 December, 2023

प्रधानमंत्री मोदी ने जिस अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन किया है, वो वाकई जबरदस्त है यार. देश की पहली अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Express
Train) अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हुई तो यात्रियों को मज़ा ही आ गया।
इस ट्रेन में सारी सुविधाएं हैं और इसका किराया इसकी तुलना में काफी ठीक रखा गया है। ये समझ लो कि उद्घघाटन के बाद से यंगिस्तान में इसकी जबरदस्त चर्चा है। समझ लो कि पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा से चलने वाली अमृत भारत ट्रेन में चढ़ने का इतना क्रेज है कि स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनों को छोड़कर यंगिस्तान इसकी ही बुकिंग
करवा रहा है। एक तो नया नया क्रेज तो दूसरा फैसलिटी काफी ज़्यादा। सुपरफास्ट ट्रेनों में स्लीपर के लिए दिल्ली का किराया जहां 560 रुपये है, वहीं अमृत भारत में केवल 40 रुपये ही ज़्यादा यानी 600 रुपये है। इसी तरह स्पेशल का किराया केवल 715 रुपये है।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Amrit Bharat Epress Tain) अयोध्या धाम को माता माता के जन्मस्थल बिहार के सीतामढ़ी से जोड़ेगी। इस ट्रेन का रूट बिहार के दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक होगा। दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मालदा से बेंगलुरू तक जाएगी।
अब समझ लो कितने बजे कहां से चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली के
आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 11 बजे कानपुर पहुंचेगी। यह दोपहर 12:25 बजे लखनऊ आकर 12:30 बजे रवाना होगी। इसके बाद दोपहर 2:35 बजे यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 22425 वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी। यह शाम 5:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। पांच मिनट रुककर
शाम 5:20 बजे रवाना हो जाएगी, इसलिए स्टेशन से बाहर मत निकल जाना.. यह ट्रेन लखनऊ से कानपुर पहुंचकर शाम 6:35 बजे वहां से रवाना होगी। इसके बाद रात 11:40 बजे भारत आनंद विहार पहुंचेगी।
अमृत भारत ट्रेन का किराया
डबल इंजन वाली रफ्तार
अहा..अंदर से अति-सुन्दर

जमकर सामान रखो

स्पेशल मॉर्डन टॉयलेट

स्मार्ट मोबाइल चार्जिंग

झटकों से बचाएगी


Post Comment